सहारनपुर, अक्टूबर 9 -- यूपी में सहारनपुर के कोतवाली मंडी क्षेत्र के 62 फुटा मार्ग पर देर रात स्कूटर से साथी के साथ जा रहे प्रॉपर्टी डीलर को पीट-पीट कर कार सवार कुछ लोगों ने मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों से मृतक का लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है। जिला अस्पताल में पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री शायन मसूद ने पुलिस से हत्यारोपियो की गिरफ्तारी की मांग की है। रायवाला निसार रोड निवासी हाजी रईस पुत्र हाजी हुसैन प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। बताया जा रहा है कि देर शाम वह अपने साथी फैसल के साथ स्कूटर से 62 फुटा मार्ग से जा रहे थे, तभी कार में सवार तीन चार लोगों ने पहले उन्हें टक्कर मार सड़क पर गिराया और गिरते ही कार से उतर हाजी रईस को लात घुसो से पीटना शुरू कर दिया। शोरगुल सुन जब मौके पर भीड़ इकट्ठा हुई तो हमलारोपी कार में बैठ फरार हो गए। यह भी पढ़...