मेरठ, सितम्बर 8 -- जलवायु टावर निवासी प्रॉपर्टी डीलर पर रविवार रात कार सवार युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। प्रॉपटी डीलर ने बामुश्किल अपनी जान बचाई। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। परतापुर पुलिस की जांच में जुट गई है। जलवायु टावर निवासी मनीष शर्मा दोस्त देवराज प्रजापति के साथ परतापुर में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। रविवार रात मनीष, देवराज आ रहे थे। देवराज स्कूटर लेकर आगे लेकर चल रहे थे और मनीष कार में थे। घोपला गांव की ओर जाने पर काले रंग की कार में सवार हमलावरों से मनीष की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। मनीष ने जैसे तैसे जान बचाई। कई गोलियां कार के शीशे में लगीं। मनीष कार से उतरकर जंगल में भाग गए। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में घंटों जंगल में कांबिंग की। सीओ और फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचे। सीओ...