प्रयागराज, जुलाई 23 -- प्रयागराज। सिविल लाइंस में सुभाष चौराहे के समीप मंगलवार देर शाम प्रॉपर्टी डीलर के कार का शीशा तोड़कर चोरों ने 20 हजार रुपये नकद और 59 हजार रुपये चेक गायब कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए एक बुजुर्ग व दो संदिग्ध युवक दिखे हैं। सिविल लाइंस थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। नई झूंसी निवासी प्रॉपर्टी डीलर प्रियांशु द्विवेदी मंगलवार शाम को सुभाष चौराहे के समीप किसी से मिलने कार से आए थे। प्रियांशु 70 हजार रुपये लेने के बाद सड़क किनारे अपनी कार में बैठकर गिनने लगे। इसी बीच एक महिला गोद में बच्चा लेकर भीख मांगने आई। प्रियांशु ने महिला को सौ रुपये दिए। इसके बाद 50 हजार रुपये लिफाफे में भरकर जेब में रखे और 20 हजार रुपये कार के डैशबोर्ड में रखकर किसी काम से चले गए। थोड़ी देर बाद लौटे, तो कार...