हल्द्वानी, सितम्बर 23 -- लालकुआं, संवाददाता प्रॉपर्टी डीलर महेश जोशी की आत्महत्या के मामले में जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच के साथ ही आरोपी पटवारी से पूछताछ की है। वहीं मंगलवार को गमगीन माहौल में महेश जोशी के शव का अंतिम संस्कार किया गया। मंगलवार सुबह कोतवाली पुलिस ने लालकुआं तहसील के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच के साथ आसपास के कमरों का सर्वेक्षण किया और लोगों से पूछताछ की। आरोपी पटवारी पूजा रानी से भी विस्तृत पूछताछ की गई। देर शाम जांच अधिकारी उप निरीक्षक अंजू यादव ने पीड़ित परिवार के बयान दर्ज किए। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इधर तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि प्रशासन, पुलिस जांच में पूरी तरह सहयोग कर रहा है। पुलिस द्वारा तहसील में आकर ...