हरिद्वार, अगस्त 13 -- हरिद्वार, संवाददाता। जगजीतपुर में प्रॉपर्टी डीलर और दंपति के बीच सड़क पर जमकर कहासुनी और मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। कल्पना मित्तल निवासी राजा गार्डन के पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दस अगस्त की रात में वह पति और दो बच्चों के साथ स्कूटी से घर लौट रही थीं। हनुमान मंदिर के पास पीछे से काले रंग की कार ने टक्कर मार दी। उनका कहना है कि कार सवार ने दूसरी बार टक्कर मारकर उन्हें और बच्चों को गिरा दिया। आरोप है कि कार सवार नशे में थे और उन्होंने गाली-गलौज कर मारपीट की। यहां तक कि उनके एक साल के बेटे को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। विरोध करने पर गाड़ी में घसीटने की धमकी देकर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...