लखनऊ, नवम्बर 11 -- प्रॉपर्टी डीलरों ने जिला पंचायत की जद में आने वाली जमीनों पर खूब मनमानी की। नक्शा पास कराया 90 हजार वर्ग फुट का और 9 लाख पर प्लॉटिंग कर दी। रजिस्ट्री विभाग से रिपोर्ट मिलने के बाद जिला पंचायत ने चार ऐसे प्रॉपर्टी डीलरों-डेवलपरों को नोटिस जारी किया है। जिला पंचायत से इन लोगों ने पहले नक्शा पास कराया था। इसके बाद उस नक्शे के आधार पर ज्यादा क्षेत्रफल में प्लॉटिंग कर डाली। दो वर्ष पूर्व भी करीब 50 ऐसे प्रॉपर्टी डीलरों पर कार्रवाई की गई थी। जिला पंचायत ने शिकायतों के आधार पर अक्तूबर माह में जांच शुरू की थी। इसी क्रम में करीब एक दर्जन प्रॉपर्टी डीलर, डेवलपर निशाने पर आए। इनकी ओर से की गई प्लाटिंग की जानकारी जिला पंचायत ने निबंधन विभाग से मांगी थी। स्टॉम्प एवं निबंधन विभाग ने चार की रिपोर्ट जिला पंचायत को भेजी है। जिला पंचायत ...