काशीपुर, मई 15 -- काशीपुर, संवाददाता। नगर निगम सभागार में प्रॉपर्टी डीलरों और विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच एक खुली बैठक हुई। जिसमें वैध और अवैध कॉलोनियों को लेकर समस्याएं रखी गईं। वहीं सभी प्रॉपर्टी डीलरों ने कहा कि नियमों के तहत ही काम करेंगे। कई सवाल भी उठाए जिनका अफसरों ने निरस्तारण की बात कही। गुरुवार को नगर निगम सभागार में मेयर दीपक बाली की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें प्रॉपर्टी डीलरों और जनता की समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा और कड़े नियमों में शिथिलता लाने के लिए जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि महायोजना पर आपत्तियों का एक मौका शीघ्र ही मिलेगा। बेहतर होगा कि हम कानून के दायरे में रहकर काम करें क्योंकि दिक्कतें वहीं होती हैं जहां नियम कायदों को अनदेखा कर काम किया...