फरीदाबाद, जून 13 -- फरीदाबाद। प्रॉपर्टी टैक्स समय पर जमा नहीं करने वालों के खिलाफ नगर निगम अब सख्ती बरतेगा। एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा ने साफ कहा कि बकाया टैक्स जल्द जमा नहीं कराया गया तो संबंधित लोगों पर कार्रवाई तय है। वह शुक्रवार को क्षेत्रीय कर अधिकारियों और कर विभाग के सभी चेकर्स व मेकर्स के साथ समीक्षा बैठक ले रही थी। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बकायेदारों से जल्द से जल्द बकाया टैक्स की रिकवरी कर निगम खाते में जमा कराएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो अधिकारी अपने कार्य में लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। सलोनी शर्मा ने कहा कि निगम द्वारा लाल डोरा प्रॉपर्टी के लिए चलाई जा रही योजना में भी तेजी लाई जाए। उन्होंने बताया कि जो लोग अपनी लाल डोरा, आबादी क्षेत्र क...