दिल्ली, जून 9 -- दिल्ली के व्यापारियों और निवासियों के विरोध के बाद एमसीडी ने यूजर चार्ज न वसूलने की घोषणा तो कर दी,लेकिन लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऑनलाइन संपत्तिकर जमा करने वाले भवन मालिकों से यूजर चार्ज मांगा जा रहा है। नगर निगम के ऑनलाइन पोर्टल पर यूजर चार्ज की रकम दिखाए जाने से लोग परेशान हैं। वह संपत्तिकर जमा नहीं कर पा रहे हैं। मियांवाली कॉलोनी निवासी पुरुषोत्तम कालरा ने बताया कि उन्होंने बीते शनिवार को अपना संपत्तिकर ऑनलाइन जमा करने का प्रयास किया, तो 2500 रुपये यूजर चार्ज जोड़ दिया गया। उन्होंने बिना यूजर चार्ज अपना संपत्तिकर 5,212 रुपये जमा कराना चाहा,तो रकम जमा नहीं हुई। उनका कहना है कि एमसीडी ने घोषणा की थी कि बिना यूजर चार्ज के संपत्तिकर जमा करने का विकल्प पोर्टल पर दिया जाएगा,लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ। उनकी कॉलोनी ...