नई दिल्ली, जनवरी 15 -- मौजूदा संपत्ति को बेचे बिना अच्छी-खासी रकम जुटाना बड़ी वित्तीय आवश्यकताओं के समय एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यहीं पर 'प्रॉपर्टी के अगेन्स्ट लोन' या 'प्रॉपर्टी लोन' एक व्यावहारिक समाधान बनकर आता है। अपनी स्वामित्व वाली संपत्ति के मूल्य का इस्तेमाल करके, उधारकर्ता पर्याप्त पूंजी जुटा सकते हैं और साथ ही संपत्ति के मालिकाना हक और उपयोग का अधिकार भी बनाए रख सकते हैं। चाहे जरूरत व्यापार विस्तार की हो, घर की मरम्मत की हो या फिर मौजूदा कर्ज को एक साथ जोड़ने की, प्रॉपर्टी लोन लचीलापन प्रदान कर सकता है, बशर्ते इसे सोच-समझकर और स्पष्टता के साथ लिया जाए।प्रॉपर्टी लोन क्या है और यह कैसे काम करता है? प्रॉपर्टी लोन एक सुरक्षित उधार का रूप है, जिसमें एक आवासीय या व्यावसायिक संपत्ति को गिरवी रखा जाता है। उधार देने वाली संस्था पहले स...