संवाददाता, दिसम्बर 5 -- यूपी में अलीगढ़ के इगलास क्षेत्र के गांव तरसारा में गुरुवार को एक बेटे ने रिटायर्ड रोडवेजकर्मी पिता की निर्मम हत्या कर दी। उसने लोहे की रॉड से क्रूरता के साथ ताबड़तोड़ वार करते हुए पिता का चेहरा व सिर कुचल दिया। यहां तक नाक-कान, आंख तक फोड़ दीं। पुलिस के अनुसार आरोपी बेटा संपत्ति के बंटवारे से नाखुश था। घटना के बाद वह खुद ही थाने पहुंचा और जुर्म कबूलते हुए बोला कि मैंने अपने पिता की हत्या कर दी है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। गांव तरसारा निवासी 72 वर्षीय बनवारी लाल शर्मा करीब 12 वर्ष पूर्व रोडवेज विभाग में चालक पद से रिटायर हुए थे। उनके दो बेटे यतेंद्र उर्फ योगेंद्र और अजय हैं। उन्होंने अपने खेत का बंटवारा पूर्व में ही दोनों बेटों के बीच कर दिया था। ग्रामीणों के अनुसार बड़े बेटे और पिता में लंबे समय से अनबन चल रही...