हल्द्वानी, अगस्त 31 -- प्रॉपर्टी की रफ्तार थमी, हल्द्वानी-रामनगर में कारोबार आधा, धारी में बढ़ी खरीद - नैनीताल जिले में एक साल में 2091 प्रॉपर्टी कम बिकीं - नए भू-कानून का प्रॉपटी के कारोबार में दिखने लगा असर - उत्तराखंड में संशोधित भू कानून मई 2025 का हुआ था लागू - रेट नहीं बढ़ने से लोन लेकर प्रापर्टी लेने वाले फंसे ³नोट : इस खबर को पूरा अपडेट किया गया है, कृपया इसी का इस्तेमा करें। बृजेंद्र मेहता हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड में मई 2025 से लागू नए भू-कानून का बड़ा असर अब जमीन के कारोबार पर साफ दिख रहा है। नैनीताल जनपद में वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 की तुलना में 2091 प्रॉपर्टी कम बिकीं। आंकड़े बताते हैं कि हल्द्वानी, रामनगर और नैनीताल शहरों में प्रॉपर्टी रजिस्ट्री आधी रह गई हैं। वहीं, हैरानी की बात है कि पर्वतीय धारी क्षेत्र मे...