फरीदाबाद, अप्रैल 22 -- फरीदाबाद। नगर निगम के अंतर्गत गांवों में लाल डोरा आबादी के अंतर्गत जमीन मालिकों को मालिकाना हक देने के लिए नगर निगम कर्मचारी घर-घर जाकर संपत्ति मालिकों का सत्यापन कर रहे हैं। इसके लिए नगर निगम द्वारा मुनादी भी करवाई जा रही है। नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने लोगों से अपनी संपत्ति का सत्यापन करवाने की अपील की है। मंगलवार को नगर निगम की टीम ने बुढ़ैना गांव,ओल्ड फरीदाबाद,अजरौंदा,दौलताबाद, सिही में घर-घर जाकर लोगाें की संपत्ति का सत्यापन किया। क्षेत्रीय कराधान अधिकारी सृष्टि बब्बर के नेतृत्व में टीम ने घर- घर जाकर लोगों को सरकार की योजना का लाभ उठाने की अपील की। बल्लभगढ़ और चंदावली जोन में भी घर-घर जाकर नगर निगम कर्मचारियाें ने सत्यापन कार्य किया। उधर, सेक्टर-48, बड़खल,मुजेसर,सारन गांव में भी इस का...