नई दिल्ली, फरवरी 3 -- ऋषिकेश के प्रॉपर्टी कारोबारी से डकैती में पुलिस ने रविवार देर रात प्रेमनगर से तीन पुलिसकर्मियों समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। वारदात में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपियों ने 20 हजार डॉलर कम कीमत पर दिलाने का झांसा देकर प्रॉपर्टी कारोबारी को जाल में फंसाया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रविवार को ऋषिकेश निवासी यशपाल सिंह असवाल ने मामले में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि चमोली निवासी कुंदन नेगी ने उन्हें सस्ते में डॉलर दिलाने का झांसा दिया। बकौल असवाल, कुंदन ने मुझे बताया था कि उत्तरकाशी के राजेश रावत, राजेश चौहान और राजकुमार चौहान के पास 20,000 डॉलर हैं, जो सस्ते में बदले जा सकते हैं। यह सौदा आठ लाख रुपये में तय हुआ था। असवाल 31 जनवरी को सौदा करने को 7.50 लाख रुपये लेकर प्रेमनगर के झाझरा स्थित बालाजी म...