मेरठ, सितम्बर 20 -- लिसाड़ी गेट के मोमीननगर निवासी प्रॉपर्टी कारोबारी के बेटी के अपहरण की धमकी देकर हिस्ट्रीशीटर सलमान ऑडी ने पांच लाख की रंगदारी मांगी। आरोपी के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर दी। आरोप लगाया है कि सलमान ऑडी लगातार दबाव बना रहा है और बात नहीं मानने पर धमकी दी जा रही है। शिकायत पर पुलिस जांच में लगी है। मेहराजुद्दीन निवासी मोमीननगर ने बताया वह प्रॉपर्टी का कारोबार करते है। बताया कि उज्जवल गार्डन निवासी हिस्ट्रीशीटर अपराधी सलमान ऑडी लगातार छह माह से धमकी देकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा है। नहीं देने पर बेटी के अपहरण की धमकी दी। मेहराजुद्दीन ने बताया 18 जून को सलमान अपने साथियों के साथ घर पर आया और उन्हें जबरन उठाकर अपने साथ ले गया। इस दौरान बंधक बनाकर पिस्टल के बल पर कुछ कोरे कागजात पर साइन करा लिए। इसके बाद धमकी देकर छोड...