संवाददाता, अक्टूबर 26 -- यूपी के गोरखपुर में रविवार को भोर होते ही भू-माफियाओं का तांडव देखने को मिला। यहां एक शख्स की प्रॉपर्टी कब्जाने के लिए भूमाफिया बुलडोजर लेकर आए। उन्होंने प्रॉपर्टी की बाउंड्रीवाल को तोड़ डाला। पीड़ित पक्ष का कहना है कि उनकी ओर से विरोध हुआ तो भूमाफियाओं ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। उनका दावा है कि भू-माफियाओं की फायरिंग में वे बाल-बाल बचे। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामला, गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मोहल्ले का है। आरोप है कि रविवार को भोर में चार बजे भूमाफियाओं ने कब्जे की नीयत से एक व्यक्ति की संपत्ति पर हमला बोल दिया। बुलडोजर लेकर पहुंचे हमलावरों ने स...