गुड़गांव, जनवरी 31 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम डिवीजन के आयुक्त आरसी बिढ़ान ने कहा है कि गुरुग्राम, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जिला में प्रोपर्टी आईडी के सत्यापन कार्य को अगले दो माह में पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि नगर निकाय ईकाईयां प्रोपर्टी आईडी वेरीफाई करने के लिए घर-घर जाने का अभियान शुरू करें। मंडल आयुक्त गुरुवार को लघु सचिवालय के सभागार में गुरुग्राम, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जिला की मंडल स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर गुरुग्राम के उपायुक्त अजय कुमार, रेवाड़ी जिला के उपायुक्त अभिषेक मीणा व महेंद्रगढ़ जिला के उपायुक्त विवेक भारती सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मंडल आयुक्त ने कहा कि प्रोपर्टी आईडी सत्यापन किए जाने का कार्य अभी अधूरा है। इसमें तीव्रता लाई जानी चाहिए। इसके लिए नगर निगम गुरुग्राम, नगर निगम मानेसर व पटौदी, रेवाड़ी, ...