फरीदाबाद, सितम्बर 22 -- फरीदाबाद। प्रॉपर्टी आईडी बनवाने के नाम पर रिश्वत का खेल थम नहीं रहा है। लोग प्रॉपर्टी आईडी न बनने से वैसे ही परेशान हैं, उन्हें कार्यालय के चक्कर कटवाकर रिश्वत और देने के लिए मजबूर किया जा रहा है। प्रॉपर्टी आईडी बनवाने के नाम पर रिश्वत मांगने का मामला सामने आने पर नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने निगम के सहायक अनूप को निलंबित कर दिया है। निगम सूत्रों ने बताया कि निलंबित होने से पहले दो दिन पहले कर्मचारी को इंस्पेक्टर से सहायक के पद पर पदोन्नति दी गई थी। आरोप है कि यह कर्मचारी प्रॉपर्टी आईडी बनवाने के नाम पर 12 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। एनआईटी-एक निवासी पीड़ित व्यक्ति ने प्रॉपर्टी आईडी बनवाने के लिए निगम के एनआईटी-जोन दो में कार्यरत सहायक के पद पर कार्यरत अनूप से प्रॉपर्टी आईडी बनवाने के लिए संपर्क किया था...