फरीदाबाद, दिसम्बर 18 -- फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद के चंदावली जोन में नगर निगम ने साप्ताहिक समाधान कैंप लगाकर लोगों को राहत दी। प्रॉपर्टी आईडी से जुड़ी 12 शिकायतें सामने आईं। सभी मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। प्रवक्ता के मुताबिक नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देश पर चंदावली जोन में यह साप्ताहिक कैंप आयोजित किया गया। कैंप में क्षेत्र के नागरिकों ने प्रॉपर्टी आईडी में नाम, क्षेत्रफल और कर से जुड़ी दिक्कतें रखीं। अधिकारियों ने दस्तावेज देखकर तुरंत सुधार किया। क्षेत्रीय एवं कर अधिकारी विनोद गुलाटी ने एक-एक शिकायत की सुनवाई की। उन्होंने बताया कि नागरिकों को अब छोटी समस्याओं के लिए निगम कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। अधिकारी ने कहा कि इस तरह के साप्ताहिक कैंप हर जोन में नियमित रूप से लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों का उद्द...