बस्ती, दिसम्बर 4 -- बस्ती, निज संवाददाता। साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत प्रैक्सिस विद्या पीठ शिवा कॉलोनी थाना कोतवाली में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डॉ. शालिनी सिंह की टीम ने प्रैक्सिस विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध की रोकथाम के संदर्भ में जागरूक किया गया। यहां पर फिशिंग, ओटीपी, यूपीआई, क्यूआर कोड, हाउस अरेस्ट स्कैन, अज्ञात लिंक, सोशल मीडिया अकाउंट हैकिंग, ऑनलाइन लॉटरी स्कैम आदि के माध्यम से धोखाधड़ी पर प्रकाश डाला गया। छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार के हेल्पलाइन नंबर 1930, वेबसाइट www.cybercrime.gov.in के बारे में जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...