अमरोहा, जुलाई 10 -- जिला सत्र न्यायालय में युवा अधिवक्ताओं को प्रैक्टिस के दौरान परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। यहां बैंक शाखा है न एटीएम, काफी समय से ये अधिवक्ता चेंबर बनाने के साथ ही लाइब्रेरी की स्थापना कराए जाने को लेकर भी प्रयत्नशील हैं लेकिन समस्या जस की तस बनी है। चेंबर न होने से पेशे में अपने पैरों पर खड़े होने की इन युवा अधिवक्ताओं की ख्वाहिश भी दम तोड़ती दिख रही है। आज भी न्यायालय परिसर में कई ऐसी समस्याएं हैं, जिनसे यहां अपनी जीविका कमाने के लिए रोज आने वाले अधिवक्ता लड़ने को मजबूर हैं। खासकर युवा अधिवक्ताओं के लिए विपरीत हालात में प्रैक्टिस करना किसी युद्ध से कम नहीं है। फिलहाल जो बड़ी समस्या इस वर्ग के सामने खड़ी है वह नए चेंबर का न होना है। हर साल अधिवक्ताओं की संख्या में इजाफा हो रहा है लेकिन चेंबर न बनने से परेशानी हो रही...