मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ओपेन बोर्ड की मैट्रिक और इंटर परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। प्रैक्टिकल परीक्षा में भी एडमिट कार्ड के आधार पर ही परीक्षार्थियों को प्रवेश मिलेगा। ऐसे में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने निर्देश दिया है कि 5 दिसंबर तक हर हाल में सभी अध्ययन केंद्र पर परीक्षार्थियों को हस्ताक्षर और मुहर के साथ एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिया जाए। इसे लेकर अध्ययन केंद्र के को-ऑर्डिनेटर को जवाबदेही दी गई है। समिति की वेबसाइट पर को-ऑर्डिनेटर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करने के बाद प्रैक्टिकल और मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराएंगे। 6 से 9 दिसंबर तक मैट्रिक और इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा होनी है। सैद्धांतिक परीक्षा 15 से 23 दिसंबर तक आयोजित है। ओपेन बोर...