मुजफ्फरपुर, जून 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में स्नातक पार्ट-2 की विशेष परीक्षा का प्रैक्टिकल सोमवार से शुरू होगा। इसको लेकर विवि के परीक्षा विभाग ने रविवार को कुछ बदलाव कर इनमें नए कॉलेजों को जोड़ा है। बदलाव के तहत होम साइंस विषय का प्रैक्टिकल (मुजफ्फरपुर के अंगीभूत कॉलेज और संबद्ध कॉलेज का) अब नीतीश्वर कॉलेज में ही होगा। पहले जारी शेड्यूल में नीतीश्वर कॉलेज में सिर्फ अंगीभूत कॉलेज का ही केंद्र बनाया गया था। इसके अलावा आरएसएस कॉलेज सीतामढ़ी में सीतामढ़ी और शिवहर जिले के सभी संबद्ध और अंगीभूत कॉलेजों के फिजिक्स, केमेस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी और साइकोलॉजी के प्रैक्टिकल होंगे। जेएलएनएम कॉलेज सुरसंड में सीतामढ़ी और शिवहर के सभी संबद्ध और अंगीभूत कॉलेजों के भूगोल और होमसाइंस का प्रैक्टिकल होगा। प्रैक्टिकल 26 जून तक होगा।...