शामली, फरवरी 19 -- नगर के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रैक्टिकल देने के लिए आई बीए की छात्रा पर बंदरों के झुंड ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। घायल छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। बंदरों के हमले से महाविद्यालय में आने वाली छात्राओं में दहशत व्याप्त है। नगर के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बंदरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। महाविधालय में आने जाने वाली छात्राओ और स्टाफ में बंदरो के आतंक को लेकर पूरी दहशत व्याप्त है। महाविद्यालय प्रशासन की शिकायत के बाद भी प्रशासन समस्या को लेकर मुख्य दर्शक बना हुआ है। शहर में बंदरों के आतंक से हर कोई परेशान है। नगर के मौहल्ला गुजरान स्थित राजकीय महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय में उत्पाती बंदरों का आतंक इस कदर है कि यहां कालेज परिसर...