बांदा, जून 8 -- बांदा। संवाददाता शहर कोतवाली क्षेत्र में बिजलीखेड़ा निवासी शख्स के मुताबिक, चार जून की सुबह साढ़े आठ बजे साढ़े 17 वर्षीय बेटी पंडित जेएन डिग्री कालेज प्रैक्टिकल देने गयी थी। देर शाम तक घर न लौटने पर उसकी खोजबीन की गई पर कहीं कोई पता नहीं चला। देर शाम साढ़े आठ बजे दो अलग-अलग नंबर से कॉल आई। कहा गया कि आप परेशान न हो। लड़की मेरे साथ है। इसके बाद कॉल काट दी गई। दोनों नंबर पर कॉल किया तो फोन स्वीच ऑफ बताने लगा। बेटी के साथ बड़ी घटना होने की आशंका जताते हुए पीड़ित पिता ने एसपी कार्यालय में फरियाद की, जिस पर शहर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...