लखीमपुरखीरी, जून 25 -- नौरंगाबाद के राजकीय आईटीआई कालेज में प्रैक्टिकल फीस के नाम पर ढाई-ढाई हजार रुपए की अवैध वसूली की शिकायत एसडीएम से की गई है। आरोप है कि सोमवार को कालेज पहुंची एक दलित छात्रा ने इस अवैध वसूली का विरोध किया तो एक टीचर ने उसे फेल करने व नाम काट देने की धमकी दी। इससे परेशान छात्रा फूट-फूटकर रोई। शिकायत पर कालेज पहुंचे एसडीएम ने बच्चों से लिखित बयान दर्ज कराने के साथ ही जमा लेखा रजिस्टर को कब्जे में लिया। सिंगाही थाना क्षेत्र के इच्छानगर गांव की रहने वाली तथा नौरंगाबाद आईटीआई में पढ़ रही छात्राओं संजना राज और वर्षा राज ने बताया कि वह कालेज में फ़ैशन डिजाइनिंग ट्रेड की छात्राएं हैं। कालेज के दो टीचरों ने उनके समेत वहां पढ़ रहे पांच सौ बच्चों से प्रैक्टिकल फीस के नाम पर ढाई-ढाई हजार रुपए जमा कराए। इन छात्राओं का कुसूर यह था कि...