कोडरमा, दिसम्बर 4 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। किसी में प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट तो किसी में केवल इंटरनल असेसमेंट पर अंक होगा। सीबीएसई ने इंटरनल, प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल के अंक को लेकर सभी स्कूलों को स्पष्ट किया है। 10वीं-12वीं बोर्ड के लिए एक जनवरी से शुरू हो रहे प्रैक्टिकल को ले ये निर्देश दिए गए हैं। 10वीं और 12वीं बोर्ड में विभिन्न विषयों में अलग-अलग प्रैक्टिकल, इंटरनल असेसमेंट और प्रोजेक्ट के अंक निर्धारित हैं। प्रैक्टिकल में इंटरनल या प्रोजेक्ट का अंक नहीं चढ़ाया जाए, इसे लेकर बोर्ड ने गाइडलाइन जारी किया है। किसी विषय में 50, 30, 20 तो किसी में 30,70 अंकों का जोड़ होगा। बोर्ड परीक्षा में सभी विषय में इंटरनल असेसमेंट या प्रोजेक्ट नहीं है। 12वीं के कई विषयों में केवल थ्योरी और प्रोजेक्ट के ही अंक हैं। वहीं, कई विषय में केवल थ्योरी और इंटरनल...