रांची, दिसम्बर 6 -- रांची, वरीय संवाददाता। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा एवं आंतरिक मूल्यांकन कार्य एक जनवरी से शुरू होंगे। इस बार मूल्यांकन को लेकर महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। बोर्ड ने स्कूलों को विस्तृत नई गाइडलाइंस भेजी हैं। इस बदलाव के तहत अब आंतरिक और बाह्य परीक्षकों (इंटरनल व एक्सटर्नल) को मूल्यांकन के दौरान अधिक सावधानी बरतनी होगी। उन्हें अंक देने के साथ एक अंडरटेकिंग भी देनी होगी, जिसमें वे यह पुष्टि करेंगे कि उनके द्वारा दिए गए अंक सही हैं। यह बदलाव समय प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए किया गया है। सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के शिक्षकों के अनुसार, इस बार 10वीं की परीक्षाएं दो बार आयोजित होनी हैं, जिसके लिए समय प्रबंधन आवश्यक है। परीक्षा और मूल्यांकन कार्य समय पर पूरा करना तथा परिणाम समय पर जारी करना एक चुनौती है, ...