अलीगढ़, अप्रैल 28 -- प्रैंक वीडियो बना रहे युवकों ने छात्रा पर किया कमेंट, राहगीरों ने निर्वस्त्र कर पीटा - दिल्ली-कानपुर हाईवे पर लोधा क्षेत्र में गांव चिकावटी के पास घटना, वीडियो वायरल - लाठी-डंडों व पाइप से बेरहमी से की मारपीट, जातिगत आधार पर युवकों की पिटाई की उड़ी अफवाह लोधा,अलीगढ़। संवाददाता। दिल्ली-कानपुर हाईवे पर गांव चिकावटी के पास प्रैंक वीडियो बना रहे तीन युवकों ने एक छात्रा पर अश्लील कमेंट कर दिया। छात्रा के शोर मचाने पर राहगीरों ने तीनों युवकों को बीच रोड पर निर्वस्त्र करके बेरहमी से पीटा। उन्हें गिराकर जमकर लाठी-डंडे व पाइप बरसाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें जातिगत आधार पर युवकों की पिटाई की अफवाह उड़ा दी गई। लेकिन, पुलिस ने इससे इनकार किया है। मामले में तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। लो...