नई दिल्ली, मार्च 6 -- सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत में कुछ लोग हदें पार कर जाते हैं। प्रैंक वीडियो बनाकर लोगों को हंसाने के नाम पर कई बार सार्वजनिक जगहों पर अजीब हरकतें करते हैं, जिससे लोग असहज महसूस करने लगते हैं। लेकिन कभी-कभी ये प्रैंकबाज खुद ही बड़े झटके का शिकार हो जाते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां प्रैंक कर रहे एक युवक को बुजुर्ग ने ऐसा सबक सिखाया कि उसकी हालत पतली हो गई। वीडियो में दिखाया गया कि एक युवक भीड़भाड़ वाली सड़क पर अपनी साथी युवती के साथ कुछ अलग करने की कोशिश कर रहा था। वह सड़क पर युवती के साथ बदसलूकी करने का नाटक कर रहा था, ताकि लोगों की प्रतिक्रिया रिकॉर्ड कर सके। मगर हैरानी की बात यह रही कि वहां से गुजरने वाले किसी ने भी उसकी हरकतों पर ध्यान नहीं दिया। कुछ लोगों ने वीडियो जरूर बनाया, लेकिन किसी न...