बरेली, अगस्त 31 -- भगवा हिन्दू सेना के राष्ट्रीय प्रचारक कुमार गिरिराज शरण ने श्री हरि मंदिर में प्रेस वार्ता में सड़कों पर बेसहारा घूम रही गायों और उनसे जुड़ी समस्यांओं पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि हादसों को रोकने के लिए संगठन पूरे प्रदेश में गौमाता के गले में रेडियम पट्टियां डालने का अभियान चलाएगा। कार्रवाई के लिए मामला मुख्यमंत्री पोर्टल और मंत्री अरुण कुमार तक पहुंचाया है। यदि फिर भी लापरवाही जारी रही तो संगठन की ओर से जन आंदोलन किया जाएगा। प्रेस वार्ता में अमन कृष्ण शास्त्री, कशिश सक्सेना, आयुष अग्रवाल, लक्ष्य अग्रवाल, शिखर अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...