गौरीगंज, अगस्त 20 -- जगदीशपुर। कोतवाली क्षेत्र के हसनपुर मजरे इटरौर गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। इसी गांव निवासी राकेश कुमार की 15 वर्षीय पुत्री अंजली अपने घर पर कपड़े प्रेस कर रही थी। इस दौरान अचानक प्रेस में करंट उतर आया और वह उसकी चपेट में आ गई। परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने अंजली को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। इस संबंध में कोतवाल डीके यादव ने बताया कि परिजनों ने शव का पंचनामा कराकर दाह संस्कार के लिए घर ले गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...