कौशाम्बी, जून 25 -- मंझनपुर, संवाददाता। महेवाघाट थाना क्षेत्र के केवटरहा गांव में बुधवार की सुबह करंट की चपेट में आकर मां-बेटी झुलस गईं। हादसा कपड़ा प्रेस करते वक्त हुआ। दोनों को मंझनपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने महिला की हालत चिंताजनक बताई है। केवटरहा निवासी 38 वर्षीया शालिनी पत्नी प्रेम नाथ बुधवार की सुबह घर पर कपड़ा प्रेस कर रही थी। इस दौरान तार कटा होने के कारण वह करंट की चपेट में आ गई। मां की चीखें सुन बेटी प्रमिला मौके पर पहुंचीं तो उसे बचाने के चक्कर में वह भी झुलस गई। चीख-पुकार पर जुटे परिवार वाले आनन-फानन कट आउट हटाकर लाइट काटने के बाद मां-बेटी को लेकर मंझनपुर के निजी अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख शालिनी को भर्ती कर लिया। बताया कि उसकी हालत ज्यादा चिंताजनक है। जबकि, बेटी प्रमिला को प्रा...