रांची, दिसम्बर 7 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची प्रेस क्लब के द्विवार्षिक चुनाव में रविवार से नामांकन पत्र की बिक्री के साथ नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। चुनाव समिति की ओर से कुल 13 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इसमें अध्यक्ष के लिए एक, उपाध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष के लिए दो-दो, सह सचिव के लिए एक और कार्यकारिणी समिति के सदस्य के लिए पांच नामांकन पत्र शामिल हैं। तीन उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया क्लब के चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के लिए संजय कुमार रंजन, उपाध्यक्ष विपिन उपाध्याय और सचिव पद के लिए नित्यानंद शुक्ला ने नामांकन पत्र भरा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...