बोकारो, दिसम्बर 19 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो प्रेस क्लब का भवन निर्माण को लेकर जिला प्रशासन ने गतिविधि तेज कर दी है। गुरूवार को कैंप टू स्थित प्रेस क्लब बोकारो के लिए चिन्हित भूमि का अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य भूमि की स्थिति, सीमांकन एवं निर्माण की संभावनाओं का आकलन करना था, ताकि आगे की प्रक्रिया को शीघ्र आगे बढ़ाया जा सके। अपर समाहर्ता ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार को संबंधित विभाग से आवश्यक पत्राचार करते हुए प्रेस क्लब भवन निर्माण की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी औपचारिकताओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए। उपायुक्त के निर्देश पर चास अंचलाधिकारी सेवा राम साहू की निगरानी में चिन्हित भूमि की विधिवत मापी कराई गई। मापी कार्य के दौर...