रांची, दिसम्बर 7 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। प्रखंड के नाउज स्थित शुभारंभ पैलेस में पत्रकारों की बैठक रामाशीष पांडेय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों और रांची के पत्रकारों ने प्रेस क्लब के चुनाव और पत्रकारों की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बिना किसी सांगठनिक भेदभाव के अंचल से प्रेस क्लब के चुनाव में खड़े प्रत्याशियों को वोट देकर विजयी बनाया जाएगा। इसके अलावा, चुनाव में वैसे प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लिया गया जो क्लब के हित और पत्रकारों के हितों को प्राथमिकता देते हैं। वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए और एक ऐसे संगठन के गठन की बात की, जिसका एकमात्र उद्देश्य पत्रकारों का कल्याण करना हो। बैठक में श्रीमंत चटर्जी, गोविंद यादव, तारकेश्वर प्रसाद, दिनेश पांडेय घंटू, चंद...