गिरडीह, मई 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों की जरुरतों को देखते हुए रविवार को रक्त केंद्र गिरिडीह में गिरिडीह प्रेस क्लब की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रिंकेश कुमार, अविनाश सिन्हा, जगजीत सिंह बग्गा, निशांत गुप्ता, नफीस अज़हर, आशीष कुमार, श्याम कुमार व संटू कुमार समेत 11 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान प्रेस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा प्रेरित करने पर रक्त केन्द्र के सफाई कर्मी राकेश हाड़ी ने पहली बार रक्तदान किया। जिसे सम्मानित भी किया गया। मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा ने कहा कि जिले में थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को हर माह लगभग 700 यूनिट रक्त की जरूरत पड़ती है। रक्तदाताओं की कमी के कारण ऐसे बच्चों को परेशानी होती है। इसी को देखते हुए गिरिडीह प्रेस क्लब की ओर से शिविर का आयोजन किया ...