नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 सुपर-4 मुकाबला रविवार को दुबई में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने रविवार को भारत के खिलाफ होने वाले सुपर फोर मैच से पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी है। भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान के प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने पर लताड़ लगाई है। यह दूसरी बार है जब पाकिस्तान ने मैच से पहले मीडिया से बात करने की अपनी पारंपरिक ज़िम्मेदारी रद्द कर दी है। उन्होंने यूएई के खिलाफ अपने जरूरी मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से इनकार कर दिया था सलमान अली आगा के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ मिली हार के बाद काफी दबाव में है और इस वजह से कप्तान मीडिया के सामने नहीं आना चाहते। हालांकि सुनील गावस्कर का मानना ​​है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस को नजरअंदाज करने के उनके फैसले से...