सहारनपुर, अगस्त 27 -- सपा नेता कमलजीत प्रधान मंगलवार को अंबाला रोड स्थित अपने संस्थान से अपने सम्मानित साथियों सहित, गगोह-झाडवन स्थित राष्ट्रीय महासचिव चौधरी रूद्रसैन एवं गगोह विधानसभा प्रभारी चौधरी इंदरसेन द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस में शामिल होने के लिए अपने कार्यालय से रवाना हो रहे थे। कमलजीत सिंह प्रधान ने बताया कि इसी बीच उनके कार्यालय पर पुलिस द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन करीब आधे घंटे के बाद पुलिस द्वारा आला अधिकारियों से वार्ता के बाद उन्हें आगे जाने दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार पीडीए के बढ़ते कुनबे से घबराई हुई है। इसी वजह से समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम की अनुमति सुनियोजित षड्यंत्र के तहत रद्द की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...