अयोध्या, मई 4 -- अयोध्या, संवाददाता डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के एमसीजे के समन्वयक डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि पत्रकारों को सम्मानित करने का दिन है जो कठिन एवं चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में रिपोर्टिंग करना जारी रखते है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि प्रेस की स्वतंत्रता भारतीय संविधान के मूल अधिकारों में सन्निहित है जो अन्य देशों के मुकाबले कही अधिक है। नैतिक पत्रकारिता शांति और मानवाधिकारों की रक्षा करती है। यह बातें समन्वयक ने विश्व प्रेस दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में कही। डॉ. आरएन पाण्डेय ने कहा कि विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस का उद्देश्य प्रेस की स्वतंत्रता का मूल्यांकन करना, प्रेस की स्वंतत्रता को बाहरी हमलों से सुरक्षित करना है, क्योंकि लोकतंत्र के लिए प्रेस की स्वतंत्रता अहम है। इसलिए प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्त...