उत्तरकाशी, नवम्बर 16 -- राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर रविवार को जिला सूचना कार्यालय में वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र दत्त भट्ट की अध्यक्षता में "बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा" विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में पत्रकारों ने तेजी से बढ़ रही गलत एवं भ्रामक सूचनाओं को समाज के लिए गंभीर चुनौती बताते हुए कहा कि ऐसे समय में पत्रकारों की जिम्मेदारी और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि विश्वसनीय, संतुलित और तथ्यपरक जानकारी ही मीडिया की असली पहचान है,जिसे बनाये रखना हर पत्रकार का दायित्व है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र भट्ट ने अपने लंबे पत्रकारिता-अनुभव को साझा करते हुए बताया कि समय के साथ पत्रकारिता के तौर-तरीकों में परिवर...