पूर्णिया, जून 24 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। मुफस्सिल पुलिस ने सोमवार को 90 लीटर विदेशी शराब के साथ एक बोलेरो व चालक को गिरफ्तार किया है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक बोलोरो वाहन से विदेशी शराब की खेप बेलौरी होते हुए लायी जा रही है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए एनएच 31 बेलौरी बाईपास के समीप वाहन जांच प्रारंभ किया गया। गुलाबबाग की ओर से आ रही बिना नम्बर के बोलोरो वाहन को रुकने का इशारा किया गया। वाहन चालक वाहन रोक कर भागने का प्रयास किया। पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। जब उक्त वाहन की तलाशी ली गयी तो विभिन्न ब्रांड के 90 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। वहीं बोलेरो वाहन पर भागलपुर प्रेस का स्टीकर लिखा मिला। थाना अध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्करी को ले...