हाथरस, नवम्बर 14 -- हाथरस। प्रेम प्रसंग के चलते मथुरा रोड स्थित एक गांव निवासी युवती ने सेल्फास की गोली खा ली। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल लाई गई युवती ने बताया कि उसने प्रेम प्रसंग के कारण सेल्फास खाई है। यहां पर उसे उपचार दिया गया। सूचना के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने उससे अधिक जानकारी करने की कोशिश की, लेकिन उसने आगे कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि युवती का अपने ही मोहल्ले में रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह युवक अपने रिश्तेदार के यहां पढ़ाई करने के लिए लिए आया था। बाद में वापस चला गया, लेकिन दोनों के बीच संबंध बने रहे। जब परिवार के सदस्यों को इस प्रेम प्रसंग का पता चला और उन्होंन...