वाराणसी, मई 21 -- हरहुआ, संवाद। गढ़वा मोड़ (हरहुआ) के पास बुधवार को ट्रेलर के प्रेशर हार्न की वजह बाइक से गिरी युवती को ट्रेलर ने रौंद दिया। हादसे में भतीजा और एक बालक गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रेलर लेकर भाग निकला। पांडेयपुर के हरिशंकर पटेल की 26 वर्षीय बेटी मधु पटेल अपनी बड़ी बहन के घर बड़ागांव के गंगाकला गई थी। 19 वर्षीय भतीजे अमित पटेल के साथ बाइक से अपने घर लौट रही थी। बाइक पर ही उसकी बहन के घर परिवार का 11 साल का मयंक भी था। तीनों जैसे ही गढ़वा मोड़ के पास पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर चालक ने नजदीक से प्रेशर हॉर्न बजाया। इससे अमित पटेल घबरा गया। बाइक समेत तीनों गिर पड़े। ट्रेलर मधु को रौंदते हुए निकल गया। जबकि अन्य दो जख्मी हो गए। सूचना पर बड़ागांव थाने के हरहुआ चौकी की पुलिस पहुंची। पुलिस घायलों को अस्पताल भेजा...