हल्द्वानी, नवम्बर 19 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। नैनीताल जिले में यातायात अनुशासन अभियान के तहत पुलिस ने प्रेशर हॉर्न लगाकर घूमने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने 47 लोगों के चालान कर उनसे अर्थदंड वसूला। साथ ही सख्त हिदायत देकर छोड़ा। एसएसपी डॉ.मंजूनाथ टीसी की ओर से दिए गए स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में पुलिस व सीपीयू टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। यातायात निरीक्षक महेश चंद्रा ने बताया कि हल्द्वानी शहर में प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करने वाले 47 वाहन चालकों के चालान किए गए हैं। इनसे 47 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है। सभी छोटे बड़े वाहनों से प्रेशर हॉर्न मौके पर ही उतारकर जब्त किए गए। एसएसपी ने कहा कि प्रेशर हॉर्न पूरी तरह प्रतिबंधित है। यह आमजन को परेशान करने वाला और कानून के विरुद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...