रुद्रपुर, जुलाई 3 -- रुद्रपुर, संवाददाता। परिवहन विभाग तेज आवाज वाले हॉर्न और रेट्रो साइलेंसर लगाने वालों के खिलाफ जल्द की अभियान चलाएगा। एआरटीओ कार्यालय को तेज आवाज वाले हॉर्न और रेट्रो साइलेंसर की जांच के लिए साउंड मीटर मिल गया है। शहर में प्रेशर हॉर्न और बाइकों को मोडिफाई कर रेट्रो साइलेंसर लगाने के मामले आते रहते हैं। तेज आवाज वाले हॉर्न और रेट्रो साइलेंसर के आवाज से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। परिवहन विभाग इन पर नकेल कसने की तैयारी में है। एआरटीओ नवीन सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा दिया गया साउंड मीटर मिला है। कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के बाद प्रेशर हॉर्न और रेट्रो साइलेंसर के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...