कोडरमा, सितम्बर 9 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि ध्वनि प्रदूषण पर नकेल कसने के लिए झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले का लोगों ने स्वागत किया है। अब शहर की सड़कों पर प्रेशर हॉर्न और मोडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग पूरी तरह वर्जित होगा। आदेश के मुताबिक, अब दोपहिया वाहन मोडिफाइड साइलेंसर के साथ पाया जाएगा, उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं, दोपहिया से लेकर बड़े वाहनों तक में प्रेशर हॉर्न के इस्तेमाल पर भी पूरी तरह रोक रहेगी। शहरवासियों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम बहुत पहले उठाया जाना चाहिए था। युवाओं के बीच मॉडिफाइड साइलेंसर का चलन फैशन बन चुका था, जिसकी वजह से आम लोग खासे परेशान रहते थे। तेज आवाज से बुजुर्ग, बच्चे और मरीज वर्ग को सबसे अधिक दिक्कतें होती थीं। चिकित्सकों का कहना है कि असाम...