लोहरदगा, सितम्बर 2 -- लोहरदगा, संवाददाता। जिला परिवहन विभाग द्वारा सोमवार को लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र में प्रेशर हॉर्न और काला शीशा लगे वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए चालान किया गया। इस जिला परिवहन अधिकारी जया सांखी मुर्मू, डीआरएसएम अमितेश्वर गिरी के नेतृत्व में जांच अभियान के दौरान वाहनों के हॉर्न, शीशे, कागजात, चालक लाइसेंस, फिटनेश, ओवर लोड, प्रदूषण आदि की जांच की गई और गलत पाए जाने पर सात वाहनों में लगे प्रेशर वाहन को पकड़ते हुए 19500 रुपए जुर्माना भी किया गया। डीटीओ जया सांखी मुर्मू ने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी के विरुद्ध विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है और यह निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि विभाग का उद्देश्य दंड वसूलना नहीं है, बल्कि लोगों को यातायात नियमों के अनुसार वाहन चलाने के लिए प्रेरित करना है। वाहन ज...