चंदौली, अगस्त 7 -- नौगढ़। मलेवर गांव में बुधवार को खाना बनाते समय प्रेशर कूकर फट गया। इस दौरान दस वर्षीय करीना घायल हो गई। आनन फानन में परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया रेफर कर दिया। क्षेत्र के मलेवर गांव निवासी धीरज की पत्नी मंजू देवी खाना बनाने के लिए चूल्हा पर कूकर में दाल पकाने के लिए रखकर दूसरे काम में लग गई। वहीं काफी समय तक कूकर की सीटी नहीं बजी। इस दौरान मंजू देवी ने अपनी पुत्री करीना को चूल्हा पर से कूकर उतारने के लिए भेजा लेकिन जैसे ही वह चूल्हा के समीप पहुंची कि कूकर तेज आवाज के साथ फट गया। इससे बालिका गंभीर रुप से घायल हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...