मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरएबीयू के इग्नू अध्ययन केंद्र में जुलाई 2025 में नामांकित विद्यार्थियों के लिए बुधवार को दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों को नए शैक्षणिक माहौल, नियमों और संस्कृति से परिचित कराता है। यह कार्यक्रम छात्रों को आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने, उन्हें अकादमिक जानकारी देने और संस्थानों का लाभ उठाने में मदद करता है। बिहार विश्वविद्यालय का इग्नू अध्ययन केंद्र इस दिशा में बेहतर प्रयास कर रहा है। मुख्य अतिथि इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. आकाश अवस्थी ने छात्रों को बेहतर अध्ययन के टिप्स दिए। इग्नू अध्ययन केंद्र की समन्वयक डॉ. नीलम कुमारी ने अतिथियों का स्वागत किया। ...